Song Details :-
- Song : Saans Mein Teri
- Singer: Mohit Chauhan, Shreya Ghosal
- Music: A R Rahman
- Lyrics: Gulzar Director: Yash Chopra
Saans MeinTeri Song Lyrics
सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
रूह ने छुली जिस्म की खुसबू तू जो पास आई
तू जो पास आई, तू जो पास आई
सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
कब तक होश संभाले कोई होश उड़े तो उड़ जाने दो
दिल कब सीधी रह चला है राह मुड़े तो मुड जाने दो
तेरे ख्याल में डूब के अक्सर अच्छी लगती है तन्हाई
सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
रात तेरी बाहों में कटे तो सुबह बड़ी हलकी लगती है
आँख में रहने लगे हो क्या तुम क्यों छलकी छलकी लगती है
मुझको फिर से चुपके बोलो मेरी कसम क्या खाई
सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
रूह ने छुली जिस्म की खुसबू तू जो पास आई
मुझे साँस आई, तू जो पास आई, मुझे साँस आई
तू जो पास आई
If you are the geek star in your group then you can recommend this movie.